चौरम खेल मैदान में पुलिस- पब्लिक क्रिकेट लीग के चौथे दिन दो मैच खेले गये
दाउदनगर.
औरंगाबाद पुलिस की ओर से चौरम खेल मैदान में आयोजित पुलिस- पब्लिक क्रिकेट लीग के चौथे दिन दो मैच खेले गये. पहले मैच में गोह और दूसरे मैच में देवकुंड की टीम विजेता बनीं. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने और समाज में सकारात्मक संदेश देने की अपील की. कहा गया कि आयोजन का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करना है. पहला मैच गोह और उपहारा थाने की क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उपहारा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट खोकर 113 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोह की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 10.01 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और विजेता बनी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लवकुश को दिया गया. उन्होंने 29 बॉल में 69 रन बनाये और तीन विकेट लिये. दूसरा मुकाबला देवकुंड और बंदेया थाना की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीत कर देवकुंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 124 रन बनाये .जवाब में खेलने उतरी बंदेया की टीम मात्र 31 रन पर ऑलआउट हो गयी. देवकुंड की टीम ने 93 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. देवकुंड टीम के खिलाड़ी सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इन्होंने 11 बॉल में 22 रन बनाये और तीन विकेट लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

