सांस्कृतिक गतिविधि का होगा आयोजनप्रतिनिधि,अंबाबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय अंबा में पांच नवंबर को पिंक रैली निकली जायेगी. इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियांशु बसु और अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश ने दी है. बताया कि लोकतंत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वोटिंग का अधिकार है. सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करनी चाहिए. अधिक से अधिक मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर अंबा में पिंक रैली निकाली जानी है, जिसमें जिलाधिकारी के अलावा डीडीसी, एडीएम व जिला के अन्य अधिकारी भी शिरकत करेंगे. बीडीओ ने बताया कि रैली में स्टेट स्वीप आइकॉन अभिनेत्री नीतू चंद्रा भी शामिल होंगी. साथ ही जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, विद्यालय की शिक्षिका व छात्राएं शामिल होंगी. रैली की शुरुआत प्रखंड कार्यालय परिसर से की जायेगी. इस क्रम में अंबा के प्रमुख सड़कों पर भ्रमण करते हुए हाइस्कूल चिल्हकी अंबा परिसर पहुंचेंगे. जहां मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. कई कलाकार अपने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को करने के लिए जागरूक करेंगे.
विधानसभा क्षेत्र में 11 व प्रखंड में सात सखी बूथ
विधानसभा चुनाव को लेकर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 11 पिंक/सखी बूथ बनाया जायेगा. इनमें साथ सखी बूथ कुटुंबा प्रखंड के अंतर्गत होगा. वहीं चार सखी बूथ नवीनगर और देव प्रखंड के अंतर्गत निर्धारित किया गया है. बीडीओ प्रियांशु बसु ने बताया कि सखी बूथ पर महिला मतदानकर्मी रहेंगे. इसके अलावा कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत दो मॉडल बूथ, दो पीडब्ल्यूडी बूथ, एक यूथ बूथ निर्धारित है. पीडब्ल्यूडी बूथ पर दिव्यांग मतदान कर्मी और यूथ बूथ पर युवा मतदान कर्मी को लगाया जायेगा. साथ ही चिन्हित सभी बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा. साथ ही सभी तरह के आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

