20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

जांच में जुटी पुलिस, मौत का कारण स्पष्ट नहीं : एडीपीओ

जांच में जुटी पुलिस, मौत का कारण स्पष्ट नहीं : एडीपीओ ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा गांव में मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती शिवनारायण साव के 42 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार की मौत हो गयी. इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि पांच अक्तूबर को मारपीट में मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. मारपीट में गांव के ही बगल के लोगों पर आरोप लगाया गया था. मृतक के परिजनों का कहना है कि मामूली बात को लेकर एक पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी. गंभीर अवस्था में घायल को दाउदनगर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. वहां से पटना के एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के क्रम में मंगलवार की रात मुन्ना की मौत हो गयी है. स्थिति नाजुक होने के कारण किसी प्रकार की सूचना लिखित या मौखिक रूप में थाने को नहीं दी गयी थी. इधर, मौत के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी. परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि मृतक का पड़ोसी के साथ झड़प हुआ था, लेकिन घटना कि सूचना परिजनों ने ओबरा थाने को नहीं दी थी. मौत के बाद सूचना प्राप्त हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. आवेदन परिजनों ने दिया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel