19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाउदनगर में आधार केंद्रों की कमी से बढ़ी लोगों की परेशानियां

लंबे समय से आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने की हो रही मांग

दाउदनगर. दाउदनगर में आधार केंद्रों की कमी आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. प्रखंड कृषि कार्यालय भवन में संचालित एकमात्र आधार केंद्र विधानसभा चुनाव के समय से ही बंद पड़ा है. लंबे समय से आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्र बंद होने के कारण लोगों को आधार से संबंधित कार्यों के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बड़ी संख्या में लोग आवश्यक दस्तावेज अपडेट कराने तथा बच्चों का नया आधार बनवाने के लिए केंद्र पहुंचते हैं, लेकिन ताला बंद देख उन्हें निराश लौटना पड़ता है. केंद्र के दरवाजे पर लगाये गये स्टीकर पर लिखा है कि आधार संबंधित कार्य अनिश्चितकालीन बंद हैं. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दाउदनगर क्षेत्र में बहुत कम आधार केंद्र सक्रिय हैं, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को किसी न किसी कार्य से आधार केंद्र पहुंचना पड़ता है. कम केंद्र होने के कारण भीड़ बढ़ जाती है और लोगों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. खेती-बाड़ी का समय होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की दिक्कत और बढ़ गयी है. बार-बार केंद्र पर जाना पड़ता है, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी हो रही है. कई लोगों का कहना है कि मशीनों की धीमी गति और नेटवर्क समस्या भी काम में बाधा बनती है. लोगों ने मांग की है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर और नगर पर्षद कार्यालय परिसर में भी आधार केंद्र की व्यवस्था की जाये, ताकि भीड़ का दबाव कम हो और कार्य सुचारू रूप से हो सके. जनहित को देखते हुए आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है.

क्या कहते हैं लोग

बाजार निवासी सनी कुमार, रोहित कुमार, भखरुआं निवासी सत्येंद्र कुमार, राजू प्रसाद, सुरेश कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार, रेशम कुमारी, सुनैना देवी सहित कई लोगों ने बताया कि पहले आधार कार्ड बनवाना आसान था. लेकिन अब एकमात्र केंद्र होने से लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती है और वह भी कई दिनों से बंद है. बैंक, स्कूल, सरकारी योजनाओं का लाभ सहित लगभग हर कार्य के लिए आधार आवश्यक है. ऐसे में अधिक आधार केंद्र होने चाहिए. अनुमंडल मुख्यालय की आबादी के अनुपात में केंद्रों की संख्या बढ़ाना जरूरी है.

नगर पर्षद कार्यालय में खोलें आधार केंद्र

जदयू नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री सदस्य प्रशांत कुमार तांती ने अगस्त माह में ही डीएम को पत्र लिखकर नगर पर्षद कार्यालय में आधार सुविधा केंद्र संचालित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि केंद्र नहीं होने से आम नागरिक दर-दर भटकने को मजबूर हैं. भाजपा नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने कहा कि दाउदनगर में पर्याप्त संख्या में आधार केंद्र की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं जदयू प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता ने बताया कि पहले नगर परिषद कार्यालय में आधार केंद्र संचालित था, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया. इसके पुनः संचालन की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel