16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण में घटिया मेटेरियल इस्तेमाल होते देख भड़के लोग, किया बवाल

लोगों ने कहा- सरकार को बदनाम कर रहे हैं ठेकेदार, सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम, बटाने नदी में पुल बनने से नवीनगर, कुटुंबा, देव व बारुण प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को होगी सहूलियत

लोगों ने कहा- सरकार को बदनाम कर रहे हैं ठेकेदार, सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम

बटाने नदी में पुल बनने से नवीनगर, कुटुंबा, देव व बारुण प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को होगी सहूलियत

कुटुंबा. कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के रिसियप पंचायत अंतर्गत मोहन बिगहा गांव के समीप पुल निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल होते देखने पर ग्रामीण भड़क गये और जमकर बवाल किया. यह घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार, बटाने नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत लगभग 16 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसके लिए कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन को अधिकृत किया गया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण एजेंसी द्वारा पुल निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. आरोप है कि बटाने नदी से अवैध खनन कर मिट्टीयुक्त बालू निकाला जा रहा है और उसे बेस कैंप पर स्टॉक किया गया है. इसी बालू का प्रयोग पुल के बेस में किये जाने की आशंका है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पुल की गुणवत्ता प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि अक्सर पुल टूटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिसका खामियाज़ा आम लोगों को उठाना पड़ता है. क्वांटिटी और क्वालिटी से समझौता होने पर लोगों की जान-माल को नुकसान होने का खतरा रहता है. पूर्व पंसस सदस्य चंचला देवी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह और विजय वर्मा ने कहा कि किसी भी स्थिति में पुल निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं होने दिया जायेगा.

सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम, कार्रवाई का आश्वासन

अवैध बालू खनन देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनन विभाग को की. सूचना मिलते ही रिसियप पुलिस और खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा संवेदक को फटकार लगाते हुए नदी से बालू उठाव करने पर रोक लगा दी. थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि फिलहाल खनन विभाग से कोई लिखित निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पुट्टू यादव ने बताया कि जिस स्थान पर पुल का निर्माण किया जा रहा है वहां पहले से छठ घाट है. ऐसे में निर्माण एजेंसी श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है.

कुटुंबा, नवीनगर, देव व बारुण के लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

रिसियप थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव से बुमरू होते हुए बटाने नदी पर पुल बनने से कुटुंबा, नवीनगर, देव और बारुण प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. वर्तमान में नदी के उस पार रहने वाले लोगों को रिसियप और अंबा बाजार जाने के लिए सुंदरगंज व चतरा मोड़ के रास्ते लगभग 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. पुल बन जाने के बाद जीटी रोड और एनटीपीसी पहुंचना आसान होगा. साथ ही सैकड़ों लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. किसान भी अपनी उपज की बिक्री और खाद-बीज की आपूर्ति आसानी से कर सकेंगे.

पुल निर्माण शुरू ही नहीं हुआ है. ग्रामीण बेवजह विवाद कर रहे हैं : संवेदक

कार्यस्थल पर मौजूद संवेदक प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह ने कहा कि पुल निर्माण का मुख्य कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है. फिलहाल नदी में डायवर्सन बनाया जा रहा है. खुदाई के दौरान निकला बालू केवल स्टॉक किया गया है और इसका इस्तेमाल पुल निर्माण में नहीं किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीण नौकरी की मांग कर रहे थे और इंकार करने पर वे साजिश के तहत घटिया मटेरियल उपयोग का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुल पूरी तरह मानक के अनुरूप बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel