18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र में हर एक मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण : एसडीओ

गोह विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

गोह विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक दाउदनगर. गोह विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतिम चरण में है. इसी क्रम में मंगलवार को दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अब तक हुए कार्यों की प्रगति से सभी को अवगत कराया गया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शुद्ध व पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशासन के उद्देश्यों के बारे में बताया. पात्र मतदाताओं का नाम सूची से किसी भी स्थिति में विलोपित न हो और अपात्र व्यक्तियों का नाम सूची में शामिल न किया जाये. 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम बड़े पैमाने पर जोड़ा जाये. इसके लिए विद्यालयों-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्र किये जाये और प्रपत्र-6 भरवाया जाये. लिंगानुपात सुधारने के लिए महिलाओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ा जाये. इसके लिए नवविवाहिताओं, नवयुवतियों तथा आंगनबाड़ी व अन्य के माध्यम से चिह्नित पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर बल दिया जाये. प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र महिला या युवा मतदाता का नाम छूटने न पाये. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रवार वह सूची भी उपलब्ध करायें जिसमें एस-फॉर्म शामिल किये गये हैं. उन्होंने अपील की कि सभी मिलकर पुनरीक्षण कार्य की सफलता सुनिश्चित करें, ताकि अंतिम प्रकाशन में मतदाता सूची त्रुटिरहित और संतुलित हो सके. कार्यक्रम के दौरान दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी ने संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर एक मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है. सभी योग्य नागरिकों से अपील है कि यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं तो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. विशेष रूप से युवा वर्ग और महिलाएं आगे आएं, क्योंकि एक-एक वोट न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि आपके क्षेत्र के विकास की दिशा भी तय करता है. इसलिए एक सशक्त, पारदर्शी और समावेशी मतदाता सूची बनाने में सभी योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel