लूट-पाट की घटना में शामिल औरंगाबाद के विक्की को पुलिस लेगी रिमांड पर अन्य मामलों का होगा खुलासा, किसी दूसरे मामले में जेल की हवा खा रहा विक्की 20 नवंबर 2025 की रात हुसैनाबाद थाने के कुकरी गांव में हुई थी लूट की घटना औरंगाबाद/पलामू. पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कुकरी गांव में हुई लूट की घटना का अंतत: उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूट की मोबाइल फोन, एक कट्टा और दो गोली के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने गुरुवार को पुलिस सभागार में पत्रकारों के बीच साझा की. एसपी ने बताया कि 20 नवंबर 2025 की रात कुकरी, मुगलडाग टोला निवासी मृत्युंजय प्रसाद के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया था. इसके बाद हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. एसआइटी ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर 17 दिसंबर को कुकही गांव में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें नीरज कुमार (19 वर्ष) और ओमप्रकाश सिंह उर्फ दीपक सिंह (22 वर्ष) शामिल है. पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना काे अंजाम देने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर एक कट्टा, दो कारतूस और लूटा गया एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया. एक अन्य आरोपित औरंगाबाद जिला अंतर्गत खैरा थाना के घुजा निवासी विक्की कुमार दूसरे मामले में औरंगाबाद में न्यायिक हिरासत में है. उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर लूट में तीन अन्य आरोपितों की जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ लूटे गये सोना-चांदी के गहनों व अन्य समानों के बार में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि विक्की कुमार का अपराधिक इतिहास रहा हैं. उस पर औरंगाबाद के खैरा थाना में चार व छतीसगढ़ के रामानुजगंज थाना में एक मामला दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी ने बताया कि पीड़ित मृत्युंजय कुमार रिश्ते में नीरज का चाचा लगता हैं. उसकी पत्नी अनीता पेशे से सहायक अध्यापक हैं, जिसने नीरज को कई मर्तबा सार्वजनिक रुप से जलील करने का कार्य किया था. इससे नीरज उसके प्रति आक्रोशित था.उसने अपने दोस्त दीपक कुमार उर्फ दीपू सिंह को सारी बातें बतायी. अपने दोस्त विक्की को मृत्युंजय के घर में लूटपाट करने के लिए कहा. उसको लालच देते हुए कहा कि मृत्युंजय को अपनी बेटी की शादी करनी हैं, जिसके लिए उसने अपने घर में ज्वेलरी के साथ नकदी रखे हुए हैं. उसके बाद विक्की ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना का अंजाम दिया. छापेमारी दल में हुसैनाबाद एसडीपीओ मो याकूब, हुसैनाबाद सर्किल इंसपेक्टर विनोद राम, हैदरनगर थानाध्यक्ष अफजल अंसारी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता, पुअनि धनंजय कुमार गोप, आशीष कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रमन कुमार, सौरभ चौबे आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

