अचानक पहुंची पुलिस तो धंधेबाजों में मची भगदड़,10 भट्ठी ध्वस्त ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरा लख स्थित सोन दियारा में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी मिली कि सोन दियारा में एक-दो नहीं बल्कि एक दर्जन के करीब शराब की भट्ठी सुलग रही थी. बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण हो रहा था. जब पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो एक टीम गठित की गयी. इसके बाद छापेमारी की गयी. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये, लेकिन वहां का नजारा भयावह था. चारों तरफ अर्धनिर्मित शराब रखे गये थे. पुलिस ने चुलाई शराब को जब्त कर लिया,लेकिन भट्ठी को ध्वस्त करते हुए उपकरणों को तहस-नहस कर दिया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि डिहरा लख स्थित सोन दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 10 शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए पांच हजार लीटर महुआ जावा को विनिष्ट किया गया है . 200 लीटर देशी महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. मौके से शराब निर्माण में उपयोग होने वाले छह अल्युमिनियम के तसला को भी बरामद किया गया है. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब निर्माण में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में एसआई कुणाल कुमार आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि दाउदनगर से लेकर नवीनगर तक सोन दियारा का बड़ा इलाका है और यह शराब निर्माण के लिए ही जाना जाता है. चुनाव के वक्त पुलिस की टीम ने ड्रोन के माध्यम से जगह-जगह छापेमारी की. कई धंधेबाज पकड़े भी गये. भारी मात्रा में शराब भी जब्त हुआ. चुनाव संपन्न होते ही धंधेबाज पुन: सक्रिय हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

