13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय रबि प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी का आयोजन

कृषि विभाग आत्मा योजना की ओर से रबि फसल की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के परिसर

हसपुरा. कृषि विभाग आत्मा योजना की ओर से रबि फसल की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया. उद्घाटन सीओ कौशल्या कुमारी, मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे, वैज्ञानिक डॉ आशुतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार, आत्मा अध्यक्ष ब्रजभूषण शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनुप चौबे, कृषि वैज्ञानिक डॉ आशुतोष ने किसानों को रबी फसल से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी फसल अपने खेतों में समय से लगाये. किसान खेतों की मिट्टी को अवश्य जांच कराये. इससे उर्वरा शक्ति की जानकारी मिलता है. किसान गोष्ठी में मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने कहा कि किसान अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग करें. जैविक खेती से कम खर्च में फसल अधिक उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती करने के पहले एक बजट तैयार करना चाहिए. इससे लाभ-हानि पता चलेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि इस बात को ध्यान देना है कि परंपरागत खेती से अलग हटकर फसलों में मशरूम, सब्जी, केला का खेती करें. किसान इस बात ध्यान रखे कि खेतों से फसल काटने के बाद पराली (डंठल) को किसी भी हालत में नहीं जलाएं. इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जायेगा. किसान मिट्टी जांच जरूर कराये. यूरिया का उपयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति क्षीण होता जा रहा है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर बीज दिया जा रहा है. इसका लाभ किसान अवश्य उठाये. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से अब तक रबी फसल बीज मसूर 120 क्विंटल, चना 305 क्विंटल, मटर 74 क्विंटल, गेहूं 1250 क्विंटल के अलावे सरसों, तीसी, मक्का का अनुदान पर किसानों के बीच बीज वितरण किया गया है. किसान गोष्ठी में प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, अशोक सिंह, ब्रजेश कुमार, पृथ्वी राज कुमारी, अखिलेश कुमार, बीटीएम कुंदन कुमार, एटीएम अवनीश कुमार, किसान सलाहकार अंबुज कुमार, मृत्युंजय कुमार, हिमांशु कुमार, पुष्पा कुमारी, बिंदी कुमारी ने गोष्ठी में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel