22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओरा गांव का वाहन चालक लापता, देव मोड़ के समीप से बरामद हुआ वाहन

जिला पार्षद ने जतायी हत्या की आशंका,पुलिस कर रही मामले की छानबीन, चार दिन से दर-दर भटक रहे परिजन

जिला पार्षद ने जतायी हत्या की आशंका,पुलिस कर रही मामले की छानबीन, चार दिन से दर-दर भटक रहे परिजन औरंगाबाद कार्यालय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी स्व रामलखन यादव के पुत्र व वाहन चालक मनोज कुमार अचानक गायब हो गया है. परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है. जानकारी मिली कि मनोज औरंगाबाद शहर के ही एक व्यवसायी का मैजिक वाहन चलाता था और 24 सितंबर को कुरकुरे, बिस्किट सहित अन्य सामान लेकर गया के इस्लामपुर गया था. शाम छह बजे जब वह गया था तो उसकी पत्नी से बात हुई थी, लेकिन नौ बजे से उसका मोबाइल बंद हो गया. अगले दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के समीप लावारिस हालत में मैजिक मिला, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका. चार दिनों से वह गायब है और उसके परिजन सदमे में है. ओरा पंचायत के पूर्व मुखिया व जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि जिस गाड़ी से वह सामान ढोता था उसे देव मोड़ के समीप से बरामद किया गया है. गाड़ी के गेट पर खून के धब्बे पाये गये है. इस वजह से हत्या की आशंका है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, लेकिन पुलिस तत्परता नहीं दिखा रही है. जिला पार्षद ने कहा कि उन्होंने एसपी और एसडीपीओ से मनोज को खोजने की गुहार लगायी. एसआइटी गठन करने की मांग भी की गयी, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. मनोज हर दिन सामान पहुंचाने शहर से बाहर जाता था और व्यवसायियों से पैसे लेकर घर लौटता था. उसके गायब होने से परिवार के लोग परेशान है. उन्होंने एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एसआइटी गठन की मांग की है. इधर, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि युवक को गायब होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel