19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचदेव धाम चपरा में एक वर्षीय राम नाम अखंड कीर्तन शुरू

जिले में पहली बार एक वर्ष के लिए अखंड कीर्तन का हो रहा आयोजन

जिले में पहली बार एक वर्ष के लिए अखंड कीर्तन का हो रहा आयोजन

फोटो नंबर-12-अखंड कीर्तन में शामिल आचार्य ज्ञान देव महाराज, धाम के संस्थापक व अन्य12ए- दर्शन -पूजन करने पहुंचे महिला श्रद्धालुप्रतिनिघि, अंबा.

कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पंचदेव धाम चपरा में एक वर्षीय अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया. धाम परिसर स्थित सीताराम मंदिर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी आचार्य देव जी महाराज के नेतृत्व में श्री श्री 108 मथुरा प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में पूजन उपरांत अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. धाम के संस्थापक सह अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 21 नवंबर 2025 को अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है. श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत एक वर्ष तक अखंड हरी कीर्तन के उपरांत 2026 के मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 10 दिसंबर को संपन्न होगा. अनुष्ठान के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे बाबा रामदेव के प्रतिनिधि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी यज्ञ देव जी महाराज ने धाम की विधि व्यवस्था व अनुष्ठान की तैयारी को सराहनीय बताया. इस दौरान सुप्रसिद्ध सिकंदर व्यास एवं उनकी कलाकारों की टीम शामिल रही. इसके साथ ही आसपास के ग्रामीण भी अनुष्ठान में भाग लें रहे है. धाम समिति के सचिव ई सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि अखंड हरी कीर्तन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था धाम प्रबंधन द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि अनुष्ठान पूरे बिहार के लिए सबसे अधिक दिनों तक चलने वाला धार्मिक अनुष्ठान होगा. धाम समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच नवंबर से लगातार एक वर्ष तक अखंड कीर्तन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था. परन्तु विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखंड कीर्तन प्रारंभ होने की तिथि बढ़ा दी गई थी. ज्ञात है कि पंचदेव धाम चपरा में पांच अलग-अलग भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही भव्य तालाब एवं बड़े स्तर पर गौशाला भी स्थापित की गई है. इतना ही नहीं नेचुरोपैथी अस्पताल की भी स्थापना की गई है, जहां प्राकृतिक विधि से मरीजो का इलाज किया जाता है. अब तक असाध्य रोग से पीड़ित दर्जनों मरिजो के स्वास्थ्य में प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम सुधार हुआ है.धाम समिति के सुनील त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, कौशल कुमार सिंह, संतोष पाल, आशुतोष मिश्रा, विनय तिवारी, शंभू पांडेय, मंटू तिवारी, सोहराई महतो, पप्पू साव, भीम कुमार सिंह समेत अन्य लोग अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हैं.

पतंजलि योगपीठ को धाम सौंपने की तैयारी

पंचदेव धाम को जल्द ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार को सौप दिया जायेगा. इसके लिए भी आवश्यक तैयारी चल रही है. धाम के संस्थापक श्री सिंह के अनुसार इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए गये हैं. जल्द ही धाम की विधि व्यवस्था पतंजलि योगपीठ को सौंप दी जायेगी. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से पहुंचे आचार्य ज्ञान देव महाराज द्वारा धाम परिसर के सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का ज्यादा लिया गया. इसके साथ ही देव प्रखंड स्थित धाम के बड़े क्षेत्र में भूमि का उन्होंने अवलोकन किया. बताया जा रहा है कि पतंजलि द्वारा धाम को अधिग्रहित किये जाने के बाद यहां योग, आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी का बड़ा अस्पताल स्थापित किया जा सकता है. इससे आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा. अखंड हरी कीर्तन के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो रामाधार सिंह व लालदेव सिंह आदि ने आचार्य देव जी महाराज जी से मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel