औरंगाबाद शहर. तत्पर युवा मंच के सदस्यों की बैठक सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कुंदन सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष भी छठा डांडिया सह गरबा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. नवरात्र के षष्ठी यानी 27 सितंबर को शाम छह बजे से बंधन रिसॉर्ट में डांडिया सह गरबा उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें लोग धमाल मचायेंगे. कार्यक्रम प्रमुख अमन कुमार, सह प्रमुख धीरज शर्मा और ऋतिक सिंह को बनाया गया. संस्था के उपाध्यक्ष कुणाल किशोर ने बताया कि यह संगठन द्वारा लगातार छठा वर्ष है जब इस तरह का गरबा सह डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. नवरात्र में डांडिया और गरबा करने का एक सांस्कृतिक महत्व है. कार्यक्रम प्रमुख अमन कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक बड़े-बड़े शहरों में ऐसा आयोजन किया जाता है. हमलोग घूमने जाते हैं या अपने सगे-संबंधियों से पता चलता था कि गुजरात, पुणे, मुंबई, बैंगलुरू , भोपाल जैसे शहरों में ऐसा आयोजन होता है. लेकिन, अब तत्पर युवा मंच के प्रयास से इसका आयोजन किया जा रहा है. लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार होता है. डांडिया सह गरबा उत्सव में भारतीय परिधान में महिलाएं, पुरूष, बच्चे शामिल होते हैं. संगठन द्वारा इस बार और भी आकर्षक लाइटिंग, सजावट की व्यवस्था की जायेगी. डांडिया कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों को संस्था द्वारा प्रदान की जायेगी. देर रात तक डांडिया सह गरबा उत्सव का आयोजन होगा जिसमें महिलाएं व बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. अध्यक्ष कुंदन सिंह और कार्यक्रम प्रमुख अमन राज ने सभी से कार्यक्रम को नए जोश और उमंग के साथ सफल करने का आग्रह किया. सचिव आर्यन राज, कोषाध्यक अक्षय राय, परी कुमारी, सोनाली, अपराजिता, प्रिया सिंह, अतुल्या ज्योति, अपराजिता सिंह, रौनक सिन्हा, मोनू, अविनाश, भोला, निखिल, पवन, हर्षित, सौरभ, गुड्डू, ललित सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

