22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहरगंज व महाराजगंज में बिहार-झारखंड के अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

AURANGABAD NEWS.दुर्गा पूजा व नवरात्र पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बिहार- झारखंड के बॉर्डर एरिया से जुड़े इलाकों में प्रशासन की विशेष नजर है. इसके लिए दोनों राज्य के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से बैठक की जा रही है.

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क

प्रतिनिधि, अंबा.

दुर्गा पूजा व नवरात्र पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बिहार- झारखंड के बॉर्डर एरिया से जुड़े इलाकों में प्रशासन की विशेष नजर है. इसके लिए दोनों राज्य के अधिकारियों की ओर से संयुक्त रूप से बैठक की जा रही है. रविवार को झारखंड और बिहार के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने झारखंड के हरिहरगंज व बिहार के सीमावर्ती महाराजगंज के शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. प्रशिक्षु आइएएस सह छतरपुर अनुमंडल अधिकारी आशिष गंगवार, औरंगाबाद एसडीएम संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय, छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का ड्रोन कैमरा के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस बलों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी रखी और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने कहा विभिन्न इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा. खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि किसी भी बाहरी तत्व द्वारा दुर्गा पूजा व नवरात्र के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश न की जा सके. इस दौरान कुटुंबा बीडीओ आदर्श कुमार नंदा, सीओ चंद्रप्रकाश, हरिहरगंज बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष सिन्हा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार, हरिहरगंज एसआइ रंजीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार, धनंजय गोप, कुमार सौरव, एएसआइ अभय कुमार त्रिपाठी, नंदलाल साहनी, सुनील यादव, विनोद राय, संजय कुमार रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel