21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में ईमानदारी से दायित्व निभाएं अफसर : डीएम

कार्यशाला सह प्रशिक्षण में व्यय से जुड़ी दी गयीं जानकारियां

कार्यशाला सह प्रशिक्षण में व्यय से जुड़ी दी गयीं जानकारियां प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की ओर से कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली एवं पटना से प्राप्त मानदंडों और दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के संभागों व दायित्वों को निर्वाचन आयोग की कंडिका की पूर्ण जानकारी विधानसभावार प्रतिनियुक्त एफएस व एसएसटी और पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. इस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में मतदान की तिथि 11 नवंबर निर्धारित की गयी है. उक्त तिथि को औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुदेशकों के आलोक में कर्तव्यनिष्ठता के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) उपेंद्र पंडित ने भी भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश व मानकों के आलोक में चुनाव संबंधित कार्यों का संपादन करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविरंजन आलोक एवं सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशिका में अधिसूचित नियमावली के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी. बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से गठित टीम के अन्य सदस्यों को औरंगाबाद जिले से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों के दायित्व के निर्वहन के लिए एसओपी के बारे में बताया गया. आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों के निबटारे के बारे में दी जानकारी नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इसके फलस्वरूप जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. नोडल पदाधिकारी ने जांच के दौरान शराब व नकदी जब्ती की पूर्ण प्रक्रिया और इस क्रम में आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्राप्त शिकायत और उसके निष्पादन के बारे में जानकारी दी गयी. एफएस को प्रतिदिन समर्पित किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गयी तथा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन प्रपत्र बी 8 एवं बी 9 संबंधित कार्यालय में समर्पित करना है. इसके अतिरिक्त सी विसिल, इ लिट्रेस एवं इ एमएस एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. सभी प्रतिनियुक्त एसएसटी के कार्य व दायित्वों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी. बताया गया कि अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से अपने-अपने अधिसूचित चेकपोस्ट पर सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. सभी एसएसटी प्रपत्र 10 पूर्ण करके संबंधित कार्यालय में प्रतिदिन भी जमा करेंगे. एप्स के बारे में दी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक-टू मनीषा बेबी ने भी पुलिस पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. इस प्रशिक्षण में आइटी मैनेजर ने भी जब्ती, शिकायत, शिकायत का निष्पादन आदि से संबंधित विभिन्न एप्स की जानकारी दी. इस कार्यशाला में राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी, सहायक आयुक्त संतोष कुमार राजगढ़ आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel