9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर में एडमिशन के लिए अब बचे तीन दिन

बोर्ड ने दिया है 28 जून तक का समय, स्टूडेंट्स चूक गये, तो होगी परेशानी

बोर्ड ने दिया है 28 जून तक का समय, स्टूडेंट्स चूक गये, तो होगी परेशानी

प्रतिनिधि, कुटुंबा

बिहार समेत औरंगाबाद के विभिन्न इंटरस्तरीय संस्थानों में छात्र-छात्राओं को 11वीं यानी इंटर में ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए अब मात्र तीन दिन समय शेष रह गया है. इन तीनों के अंदर गुरूवार से लेकर शनिवार के बीच बच्चों को बोर्ड द्वारा चयनित किए गए स्कूलों- कॉलेजों में एडमिशन करा लेना जरूरी है. अगर किसी कारणवश बच्चे निर्धारित समय के अंदर नामांकन कराने से चूक गये, तो उन्हें बाद में काफी परेशानी होगी. बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट के आधार जून के प्रथम सप्ताह में फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. इसके पश्चात सभी इंटरस्तरीय संस्थानों में एडमिशन की प्रकिया शुरू हो गयी थी. इस बीच दो जून से 21 जून तक गर्मी की छुट्टी थी. इधर, 23 जून सोमवार से पल्स टू-हाई स्कूल व कॉलेजों का संचालन किया जा रहा था. ऐसे में नामांकन की प्रकिया काफी धीमी हो गयी है. जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय कारणवश अब तकरीबन 50 प्रतिशत बच्चे एडमिशन नहीं करा सके है. हालांकि, गर्मी की छुट्टी में भी संस्था के प्रधान, शिक्षक व कर्मी एडमिशन लेने में जुटे रहे थे. बोर्ड ने प्रथम मेधा सूची के आधार पर 28 जून तक एडमिशन की तिथि निर्धारित कर दी है. इसके बाद बिहार बोर्ड ओएफएसएस के तहत दूसरा मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इसी के साथ फर्स्ट मेरिट लिस्ट से चयनित बच्चों को ओएफएसएस पोर्टल से स्वतः नाम हट जायेगा. एडमिशन से वंचित रह गए बच्चो को फिर ऑन स्पॉट एडमिशन के लिए इंतजार करना होगा. हालांकि ऑन स्पॉट में एडमिशन की कोई गारंटी नहीं रहती है. इसके लिए संबंधित संकायो में सीट रिक्त होने पर बच्चो को एडमिशन के लिए मौका दिया जाता है.

एडमिशन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

इंटर में एडमिशन लेने के लिए बच्चो को इंटिमेशन लेटर, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण मार्क्ससीट के छाया प्रति, आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की छाया प्रति, इमेल आईडी, मोबाइल फोन व दो कलर फोटो की जरूरत पड़ती है. विदित हो कि बिहार बोर्ड ने गत वर्ष के कटऑफ मार्क्स के आधार पर बच्चों को एडमिशन के लिए सलेक्शन किया है.

क्या बताते हैं अफसर

माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ दयाशंकर सिंह कहा कि 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण जिन बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसके बाद बोर्ड द्वारा एडमिशन के लिए उन्हे संस्थान आवंटित कर दिया गया है. वैसे बच्चों हर हाल में 28 जून तक एडमिशन लेने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel