11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुटुंबा के महराजगंज पैक्स में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी

तीन व चार दिसंबर को नामांकन, 16 को मतदान के बाद मतगणना

तीन व चार दिसंबर को नामांकन, 16 को मतदान के बाद मतगणना

अंबा. औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा प्रखंड के महराजगंज पैक्स में चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्राधिकार के अधिसूचना के अनुसार तीन व चार दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया होगी. पांच व छह दिसंबर को संवीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके उपरांत नौ दिसंबर को अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे तथा नौ दिसंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. 16 दिसंबर को सुबह सात से संध्या 4:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी तथा इसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना भी की जायेगी. महराजगंज पैक्स में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद पैक्स अंतर्गत चुनावी हलचल शुरू हो गयी है. संभावित उम्मीदवार मतदाता सूची में शामिल किसानों से संपर्क साधने में जुटे हैं. बीडीओ प्रियांशु बसु ने बताया कि निर्वाचन प्राधिकार जारी अधिसूचना के आलोक में निर्वाचन संबंधी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

समिति सदस्यों के 10 पद में में से छह होगा आरक्षित

पैक्स में अध्यक्ष पद के अलावे समिति सदस्यों के 10 पदों में से छह पद आरक्षित रहेंगा. इनमें से दो पद अनुसूचित जाति व जनजाति, दो पद पिछड़ा वर्ग और दो पद अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. अधिसूचना जारी होते ही पैक्स क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. इधर, प्रखंड के सुही, बलिया और भरौंधा पैक्स में भी चुनाव होने हैं. इसकी संभावित तिथि 15 फरवरी रखी गई है. हालांकि इन पैक्सों से जुड़े कार्यक्रम की अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel