18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात सितंबर को नवीनगर व कुटुंबा में होगा एनडीए का विधानसभा सम्मेलन

कुटुंबा में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व नवीनगर में मंत्री श्रवण कुमार होंगे शामिल

कुटुंबा में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व नवीनगर में मंत्री श्रवण कुमार होंगे शामिल औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद के सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए की चुनावी तैयारी तेज गति से चल रही है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. कार्यकर्ताओं को तत्परता के साथ अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया जा रहा है. बूथ स्तर से संगठन को मजबूती प्रदान करने व एनडीए के प्रत्याशियों को चुनावी जीत दिलाने के तमाम प्रयास चल रहे है. सात सितंबर को कुटुंबा व नवीनगर में एनडीए का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसी सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला अतिथि गृह में एनडीए की प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेसवार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, हम जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, रालोमो के युवा जिलाध्यक्ष निर्भय पासवान, भाजपा के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष रॉकी राज आदि मौजूद थे. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि सात सितंबर को कुटुंबा व नवीनगर में विधानसभा सम्मेलन आयोजित की जायेगी. कुटुंबा में सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और नवीनगर में सरकार के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार शामिल होंगे. विधानसभा सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा, हम, रालोमो यानी कि घटक दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी. सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने राशि उपलब्ध करायी है. महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत का आरक्षण दिया है. वंचित समाज के लोगों के लिए हर पंचायतों में विवाह मंडप बनाये जायेंगे, ताकि उसका वे लाभ उठा सके. 125 यूनिट बिजली फ्री कर सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. बिहार के विकास के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया गया है. एनडीए के तमाम कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्तियों तक पहुंचायेंगे. मौके पर हम के छात्र जिला अध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, विकाश सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel