मदनपुर. मदनपुर पंचायत को राज्य सरकार द्वारा नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की घोषणा पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए रविवार को आभार यात्रा निकाली. नेतृत्व पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की. ऐतिहासिक, धार्मिक, अध्यात्मिक व उमंगेश्वरी मंदिर प्रांगण उमगा से एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा उमंगा से होकर मदनपुर मुख्य बाजार, एनएच 19 से थाना रोड़, अस्पताल रोड़ होकर धर्मशाला परिसर पहुंची, जहां एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा में पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले मदनपुर को पुलिस अनुमंडल का दर्जा दिया. इसके बाद नगर पंचायत का दर्जा देकर लोगों को गौरवान्वित किया है. यात्रा के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा एनडीए की सरकार में जिस तेजी से सर्वांगीण विकास हुआ है. इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. रोड़, बिजली, पेयजल घर-घर नल का जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, फ्री राशन, शिक्षक, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों में सरकारी नौकरी देने का काम किया गया है. राज्य में केंद्र की सरकार के सहयोग से विकास की बहुत सारे कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिसका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है. राज्य में पुनः एनडीए की सरकार बनी तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जायेगा. युवाओं को सरकारी नौकरी देने के साथ ही सभी बेरोजगारों को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जायेगा. यात्रा में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शमशेर सिंह, जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, सतीश कुमार पाठक, उमा शंकर सिंह, भरत कुमार मेहता, सुखाड़ी सिंह भोक्ता, 20 सूत्री सदस्य मुनी देवी, जेडीयू पर प्रखंड सचिव संजीव कुमार पाठक, उपाध्यक्ष जयकुमार सिंह, विक्की कुमार, सोनू कुमार सिंह, विनय कुमार चंद्रवंशी, प्रेम कुमार, मंडल भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, अजय कुमार पाठक, अभिमन्यु प्रसाद सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है