अंबा. कुटुंबा विधानसभा अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय अंबा के हाई स्कूल चिल्हकी के मैदान में सात सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की जायेगी. मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्य एवं जिला से कई वरीय नेता कार्यक्रम को शिकायत करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के लोग शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. इस क्रम में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी. पूर्व विधायक ललन राम ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम का आगमन निश्चित है. इसके लिए हम सभी को बेहतर तैयारी करने की जरूरत है. सम्मेलन में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी और बड़े अंतर से जीत के लिए रणनीति तय कर ली जायेगी. बैठक उपरांत नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी अशोक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान, हिमांशु शेखर, विजय सिंह, राजनारायन सिंह, श्रीमान पांडेय, अमरेंद्र कुमार सिंह, विजय सिंह, पूर्व जिला पार्षद अजय भुइंया, सुरेंद्र सिंह, रौशन कुमार सिंह, जीतू तिवारी, निर्भय पासवान, जैनेंद्र कुशवाहा, प्रेम चंद्रवंशी, हीरा सिंह, अखिलेश पांडेय, श्रीमन पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

