20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

लोगों को किया सफाई के प्रति जागरूक

लोगों को किया सफाई के प्रति जागरूक प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर. रामलखन सिंह यादव कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत अदरी नदी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य जलस्रोतों की स्वच्छता बनाये रखना एवं जनसामान्य में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने नदी तट की सफाई के साथ-साथ पेंटिंग, कविता व स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. कैडेट्स ने स्थानीय नागरिकों को प्लास्टिक के उपयोग से बचने व कचरे का उचित प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट विवेक कुमार ने किया. उन्होंने उपस्थित अतिथियों का स्वागत मोमेंटो व शॉल भेंटकर किया. इस अवसर पर सूबेदार मेजर रमेश पत्रा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स की ओर से संचालित यह अभियान समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता लाने का सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से जल्द ही औरंगाबाद को कचरा मुक्त एवं स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित किया जा सकेगा. हवलदार सुधीर कुमार ने कहा कि कचरे को जलाने के बजाय उसे जैविक एवं उर्वरक खाद में परिवर्तित करने के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग को पर्यावरण के लिए हानिकारक बताते हुए उसके परहेज पर बल दिया. लेफ्टिनेंट विवेक कुमार ने बताया कि सूखे कचरे को पुनर्चक्रण (रीसायकल) के लिए कारखाने भेजा गया, जबकि गीले कचरे का निस्तारण नगर परिषद के वाहनों के माध्यम से किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय रजक का विशेष योगदान रहा. मौके पर संजय हिमांशु, आर्यन कुमार, प्रेम प्रभात, रिया गिरि, सलोनी, पलवी, दिव्यांश, जया, मनीष, निशा, कशिश, लाडो आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel