28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली का घर कुर्क

घर के दरवाजे व खिड़की तक उखाड़ कर ले गये पुलिसकर्मी

घर के दरवाजे व खिड़की तक उखाड़ कर ले गये पुलिसकर्मी औरंगाबाद/गोह. वर्षों तक औरंगाबाद जिले के गोह समेत अन्य इलाकों में आतंक का पर्याय रहे हार्डकोर नक्सली बिहारी रवानी के घर गोह थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को गोह पुलिस जुझारपुर गांव पहुंची और डुगडुगी बजा कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. न्यायालय के आदेश को ग्रामीणों व बिहारी रवानी के परिजनों को सुनाया. इसके बाद पुलिस ने नक्सली के घर में कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी. लोहे के रामी से घर के दरवाजे व खिड़की को निकाला गया. उसके बाद घर में रखे चौकी, खटिया, ट्रंक, पंखा, खाने-पीने की सामग्री समेत अन्य सामानों को निकालकर जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने किया. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि नक्सली बिहारी रवानी कई नक्सल घटनाओं में नामजद आरोपित है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन, हर बार किसी न किसी तरह बचने में कामयाब रहे. न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाकर सरेंडर का अंतिम मौका दिया गया था, लेकिन सरेंडर नहीं किया. अंतत: कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. कई नक्सली पुलिस की पकड़ से बाहर इधर, जानकारी मिली कि कुर्की के वक्त घर के सभी परिजन मौजूद थे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले के कई खूंखार नक्सली अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनके खिलाफ इश्तेहार व कुर्की जब्ती की कार्रवाई चल रही है. खासकर, मदनपुर, देव, ढिबरा, गोह और नवीनगर के इलाके में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है. जानकारी मिली कि बिहारी रवानी कई वर्षों तक इस क्षेत्र के लिए आतंक का पर्याय रहा. कई नक्सल घटनाओं में उसकी भूमिका रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें