अनुग्रह स्कूल में आओ तमिल सीखें अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ औरंगाबाद शहर. भारत सरकार द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय भाषा उत्सव के क्रम में शहर के पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, डीइओ सुरेन्द्र कुमार व विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर आओ तमिल सीखें अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एमएलए ने कहा कि सरकार की राष्ट्रीय भाषा उत्सव अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके दूरगामी फलाफल दिखेंगे. आरंभिक विद्यालयों में सीखने की क्षमता तेज होती है. इसलिए उन्होंने इस प्रयास के लिए अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह को साधुवाद दिया. उन्होंने अध्यापकों एवं बच्चों से अपील किया कि मातृभाषा के अतिरिक्त चार-पांच भाषा बच्चों को अवश्य सिखलाएं. तमिल की महत्ता तो काफी है ओर बच्चे तमिल सीखकर उसके विपुल साहित्य का भी साक्षात्कार कर सकेंगे. अधिक भाषाई क्षमता अन्ततः भारत की एकता को समृद्ध करेंगे और श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे. विधायक ने आसपास की उपलब्धि प्राप्त लोगों को रोल मॉडल के रूप में स्वीकार करने की अपील की और आगे उनके पदचिन्हों पर चलने की नसीहत दी. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जीवन यात्रा सुनाकर बच्चों को उर्जन्वित कर दिया. डीइओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय भाषा उत्सव के क्रम में हर दिन अलग अलग विमर्शों पर स्कूलों में कार्यक्रम हुआ है जिससे अधिक भाषाओं को सीखने की ललक बच्चों में पैदा हुई है. डीईओ ने विधायक की उनके स्कूलों में दिख रही सक्रियता को बहुत ही अर्थपूर्ण बताया और प्राचार्य उदय कुमार सिंह के द्वारा विविध गतिविधियों के द्वारा बच्चों को सबल बनाने के प्रयासों को भी काफी सराहा और आने वाले वर्षों में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने की शुभकामनाएं भी दी. विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह का अभिनंदन कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया एवं कहा कि उनके द्वारा आरम्भ किया जा रहे इस अभियान की गूंज दूर तक जाएगी एवं अलग अलग भाषाओं को सीखने की उत्सुकता भी बच्चों में बढ़ेगी. विद्यालय में तमिल क्लब गठित कर दिया गया है एवं तमिल सिखाने की बेसिक बुक्स भी काशी तमिल संगम से प्राप्त कर लिया गया था जिसका लोकार्पण विधायक एवं डीईओ के द्वारा किया गया. प्राचार्य ने तमिल के साथ-साथ संस्कृत एवं उर्दू क्लब के गठन की भी घोषणा की. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मंजू कुमारी ने किया. कार्यक्रम में अनुग्रह इंटर स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार सिंह, शिक्षक पीकू सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, ऋषि कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

