13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला किसानों को दिया गया मशरूम कीट

मशरूम की खेती को लेकर हुआ कृषि पाठशाला

मशरूम की खेती को लेकर हुआ कृषि पाठशाला हसपुरा. हसपुरा पंचायत अंतर्गत मकबूलपुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप मशरूम खेती की बढावा देनेे के लिए तीन दिवसीय कृषि पाठशाला संपन्न हो गया. जिसमें दो दर्जन से अधिक महिला किसान शामिल हुए. संपन्न होते ही महिला किसानों के बीच मशरूम लगाने के मशरूम कीट वितरित किया गया. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि किसानों की आमदनी दुगुना हो जिसे लेकर नकदी फसलों में मशरूम की खेती पर बल दिया जा रहा है. मशरूम लगाने के लिए कम जगह की जरूरत होती है. इसके लिए शेड बनाना जरूरी है. सबसे आसान घर पर लगाना है. कृषि पाठशाला में किसानों को बीटीएम कुंदन कुमार, एटीएम अवनीश कुमार ने कहा कि जब कृषि पाठशाला से मशरूम की खेती करने के बाद किसान मशरूम का फसल लगायेंगे तो उनकी तस्वीर बदल जायेगी. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ अतिरिक्त आजीविका का साधन नकदी हो. पाठशाला में आयस्टर व बटन मशरूम की खेती करने, बीज तैयार करने की विधि, फसल कटाई की जानकारी विस्तार से दी गयी. इस दौरान ट्रेनरों ने कृषि पाठशाला में शामिल महिला किसानों में किरण कुमारी, संजु देवी, सुषमा देवी, वीणा देवी, बेबी कुमारी सहित लगभग दो दर्जन किसानों को मशरूम के पोषणियता और बाजार में मांग के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel