दाउदनगर. दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक से सोन नदी काली घाट तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. इसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है. इसी सड़क पर एक इ- रिक्शा पलट गयी. गनीमत रही की इ-रिक्शा पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों ने पहुंच कर तुरंत इ-रिक्शा को खड़ा कर दिया. पता चला कि इ-रिक्शा पर सवार शिव चर्चा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कीचड़ युक्त सड़क रहने के कारण इ-रिक्शा पलट गयी और उस पर सवार लोग बाल -बाल बच गए. ज्ञात हो कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है ,जहां काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. सोन नदी काली घाट की ओर प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, कालीघाट सूर्य मंदिर, बाबा गणिनाथ मंदिर व अन्य मंदिर स्थित हैं, जहां पूजा-अर्चना करने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. छठ महापर्व के अवसर पर हजारों की संख्या में व्रती व श्रद्धालु सोन नदी काली घाट पर पहुंचते हैं. मकर संक्रांति का मेला, दशहरा का मेला, कार्तिक पूर्णिमा का मेला आदि इसी इलाके में बाबा भूतनाथ मंदिर के पास लगता है. सोन नदी की ओर खेती करने वाले और अन्य लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है. काफी संख्या में लोग सुबह में मॉर्निंग वॉक करने भी पहुंचते हैं. काली घाट की ओर बाबा भूतनाथ मंदिर के पास नगर पर्षद द्वारा नया पार्क भी बनवाया जा रहा है. इसके बाद आवागमन करने वालों की संख्या भी बढ़ेगी. दाउदनगर शहर से अधिकांश लोग अपने परिजनों के दिवंगत होने पर अंतिम संस्कार करने सोन नदी काली घाट पर ही पहुंचते हैं. इस तरह से यह रास्ता और यह इलाका अत्यंत व्यस्त इलाका है. पासवान चौक से लेकर काली घाट तक जाने वाली सड़क पूरी तरह कच्ची है. थोड़ी सी बारिश होने पर भी सड़क कीचड़ युक्त बन जाती है. जल जमाव उत्पन्न हो जाता है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. मजबूरन कई लोग तो नाला के स्लैब पर होकर पैदल आवागमन करने को मजबूर हैं, जिससे गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है. इस सड़क का निर्माण करने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर देखने को नहीं मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

