हसपुरा. हसपुरा बाजार के नरसन रोड में बुधवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार चाची-भतीजा को रौंद दिया, जिसमें 55 वर्षीय चाची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान जखौरा गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार, महिला बाइक से अपने भतीजा मनोज कुमार के साथ हसपुरा बैंक में किसी काम को लेकर गयी थीं. भतीजे मनोज कुमार के अनुसार वें दोनों वापस गांव लौट रहे थे. नरसन रोड में कुटिया के समीप विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया. पीछे बैठी उसकी चाची उछलकर सड़क पर गिर गयी और गिरते हीं ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके शरीर के ऊपर से गुजर गया. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते हीं हसपुरा थाने के एसआइ बच्चू खलीफा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

