8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में डूबने से मां व दो बेटियों की मौत

रफीगंज के ठेकही गांव की घटना, एक-दूसरे को बचाने में तीनों की गयी जान

रफीगंज के ठेकही गांव की घटना, एक-दूसरे को बचाने में तीनों की गयी जानछोटी बेटी को डूबते देख मां व बड़ी बेटी ने लगायी छलांगफोटो नंबर-17-घटना के बाद बिलखते परिजन व लगी भीड़

17ए-बिलखती बेटी किरण कुमारी17बी-घटना की जांच करती पुलिस

प्रतिनिधि, रफीगंज

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के ठेकही गांव में एक हृदयविदारक घटना हुई है. तालाब में डूबने से दो बेटियों के साथ मां की जान चली गयी. तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर की है. मृतकों में अखिलेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी अनिता देवी, 25 वर्षीय बेटी प्रतिमा देवी और 10 वर्षीय बेटी रिंकी कुमारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अनिता देवी अपनी बेटियों के साथ सोहनी के लिए खेत की तरफ गयी थी. छोटी बेटी रिंकी पैर धोने के लिए पास के तालाब में गयी. किसी तरह उसका पैर फिसल गया व वह तालाब में गिरकर डूबने लगी. कुछ दूरी पर रही बड़ी बेटी प्रतिमा ने जब देखा, तो वह भी उसे बचाने तालाब में उतर गयी. वह भी डूबने लगी. बेटियों के शोर मचाने पर मां अनिता देवी बदहवास हालत में पहुंची और दोनों बेटियों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. तीनों एक-दूसरे को बचाने या पकड़ने के चक्कर में तालाब में ही डूब गयीं. आसपास खेतों में काम कर रहे कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. अंतत: तीनों की डूबने से मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर दुगुल पंचायत के मुखिया नरेंद्र मिश्रा पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों को बाहर निकला गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. इधर, इस घटना की सूचना पर कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, एसआइ ललन सिंह, एएसआइ अरुण कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel