20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार

बिलारू मठिया गांव में पुलिस की छापेमारी

बिलारू मठिया गांव में पुलिस की छापेमारी प्रतिनिधि, गोह. देवकुंड थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों की पहचान बिलारू मठिया गांव निवासी नरेश नट के दो पुत्र जीतन नट और छोटू कुमार के रूप में की गयी है. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 20 लीटर महुआ घोल, दो बड़े गैस सिलेंडर और दो लीटर तैयार देसी महुआ शराब को जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलारू मठिया गांव में कुछ लोग लंबे समय से शराब बनाने का धंधा चला रहे हैं. सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गयी और छापेमारी की गयी. पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गये, लेकिन दो लोगों को धर-दबोचा गया. बरामद सामान को जब्त कर थाना लाया गया है और दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब निर्माण और बिक्री के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र में शराब निर्माण और धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel