17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से मध्याह्न भोजन पर संकट, कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

बिहार के 534 मध्याह्न कर्मचारी हड़ातल में होंगे शामिल, औरंगाबाद में 15 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्था ठप होने की आशंका

बिहार के 534 मध्याह्न कर्मचारी हड़ातल में होंगे शामिल औरंगाबाद में 15 कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से व्यवस्था ठप होने की आशंका औरंगाबाद कार्यालय. मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान कर दिया है. मंगलवार से बिहार के 534 मध्याह्न कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में मध्याह्न भोजन योजना का कार्य ठप हो सकता है. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर औरंगाबाद के 13 प्रखंड साधनसेवी, एक लेखापाल व एक जिला कार्यक्रम प्रबंधक यानी 15 लोगों को हड़ताल पर जाने से व्यवस्था ठप होने की आशंका है. बिहार राज्य मध्याह्न भोजना योजना कर्मचारी संघ जिला इकाई औरंगाबाद के सचिव अरविंद कुमार चौबे ने बताया कि हड़ताल से संबंधित सूचना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी गयी है. जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कार्यालय में कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला साधन सेवी और प्रखंड साधनसेवी 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. सचिव के अनुसार आज यानी 26 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी कर्मचारी जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन करेंगे. एक सितंबर को सभी कर्मी निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. दो सितंबर को पटना के गर्दनीबाग में धरना देंगे. जिला सचिव ने बताया कि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यरत प्रखंड साधन सेवी, जिला साधन सेवी, लेखापाल, जिला समन्वयक तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विगत कई वर्षों से पूरे मनोयोग से योजना हित में लगातार कार्य किये जाने के उपरांत सम्मान जनक वेतन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हो गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel