23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विकास विद्यालय में मेहंदी व राखी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बच्चों को अपने सभी पर्व त्योहार व सभ्यता संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए

अंबा. बाल विकास विद्यालय अंबा में शुक्रवार को मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की देखरेख शिक्षक राकेश पांडेय ने की. प्राचार्य ने कहा कि सावन का महीना हरियाली का प्रतीक है. बच्चों को अपने सभी पर्व त्योहार व सभ्यता संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए. इसी उद्देश्य से अलग-अलग त्योहार पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. शिक्षकों ने बच्चों को राखी का त्योहार रक्षाबंधन एवं हरितालिका तीज व्रत के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हरितालिका व्रत को लेकर स्कूल की बच्चियों हरि हरि सडियां व सुसज्जित पारंपरिक वस्त्र में दिखी. विद्यालय की शिक्षिका प्रेमशिला कुमारी, रानी कुमारी, सोनी कुमारी, रिया कुमारी, पम्मी कुमारी, शिक्षक हेमंत दुबे, जगन्नाथ मिश्रा, आकाश कुमार आदि ने कार्यक्रम को सजाने संवारने में अपनी भूमिका निभायी.

राखी प्रतियोगिता में विधि एवं मेहंदी में स्वामी रही अव्वल

राखी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा विधि कुमारी एवं मेहंदी प्रतियोगिता में स्वाति कुमारी अव्वल रही. इसके साथ ही राखी प्रतियोगिता में सुरुचि कुमारी एवं प्रिया कुमारी तथा में मेंहदी प्रतियोगिता में पल्लवी एवं प्रिया क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे. राजकीय युवा महोत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता की राज्य स्तर पर विजेता रही मेघा कुमारी निर्णायक की भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को एक घंटा का समय दिया गया था. इसके साथ ही बच्चियों ने घरेलू सामग्री को लाकर खुद से राखी बनाई तथा पारंपरिक तरीके विद्यालय के छात्रों की कलाई पर बांधी. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel