बारुण. दुर्गा पूजा को लेकर बारुण थाना परिसर में सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने की. बैठक में थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा तथा प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा किसी भी तरह के विवाद या अप्रिय घटना की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया. सभी पूजा समिति के सदस्य का अपना पहचान पत्र हो. साथ ही वे भीड़ का हिस्सा न बने बल्कि पूजा स्थल पर निगरानी रखे. थानाध्यक्ष ने समिति सदस्यों से अपील की कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा तथा लाइसेंसधारी साउंड सिस्टम ही उपयोग में लाये जाये. मूर्ति विसर्जन निर्धारित मार्ग से ही किया जायेगा. पंडालों में भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियां प्रशासन का सहयोग करें ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का समापन हो सके. मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह, सोनू गुप्ता, नितेश सिंह, बब्लू सिंह, गोपाल निषाद, रामऔतार प्रसाद, अजित कुमार पाठक, सहेंद्र कुमार, जयराम कुमार, गौतम कुमार, धर्मजीत कुमार, अशोक महतो, संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार, हरिवंश कुमार, मनोज चौधरी, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, सुनील सिंह, मनोज कुमार, श्याम बिहारी प्रसाद, विक्रांत कुमार, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

