19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी पूजा व रावण वध कमेटियों को लाइसेंस लेना आवश्यक : थानाध्यक्ष

AURANGABAD NEWS. रविवार को ओबरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम व अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने संयुक्त रूप से किया.

दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

प्रतिनिधि, ओबरा.

रविवार को ओबरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष नीतीश कुमार व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम व अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में थाना क्षेत्र के कई समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व पूजा कमेटी के सदस्य व डीजे संचालक मौजूद रहे .थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा व रावण वध कमेटी को लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. निर्धारित समय पर मूर्ति का विसर्जन भी करना है. वहीं समिति के सदस्यों ने तीन अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन किया जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि सभी पूजा पंडाल कमेटी अपने-अपने पूजास्थल पर बैरिकेडिंग करायें. वॉलेंटियर व समिति के सदस्यों को आइडी कार्ड जारी करे. पहचान व मोबाइल नंबर थाना में उपलब्ध कराये. सभी पूजा पंडाल में बिजली व्यवस्था के अलावे सीसीटीवी कैमरे लगाये. जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती होगी. हर पल निगरानी रखी जायेगी. असमाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह होगी. किसी भी अप्रिय सूचना प्राप्त हो तो प्रशासन को जानकारी दे. जुलूस के दौरान बेहतर व्यवस्था बनाये. अधिक लंबा झंडा नहीं निकाले. प्रशासन का भी सहयोग करना होगा .डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि डीजे पर प्रतिबंध है. ऐसे में वे इसका ख्याल रखेंगे. मौके पर पैक्स प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, पुष्कर अग्रवाल, पप्पू शर्मा ,भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा, सुजीत कुमार, शहजानंद कूमार , सरपंच राजश्री शर्मा ,मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ,प्रकाश यादव ,मुखिया प्रतिनिधि मो सफी अहमद ,सरपंच प्रतिनिधि सुशील शौंडिक,सरपंच रविकांत सिंह, उमा यादव ,चंदन सिंह, अशोक अग्रवाल ,दिलीप पासवान, ननटु जायसवाल, मुखिया प्रतिमा सम्राट ,विजय यादव, मंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel