दाउदनगर. बिहार बोर्ड के तहत आयोजित मैट्रिक व इंटर की सेंट अप परीक्षा बुधवार को उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों शांतिपूर्वक शुरू हो गई. परीक्षार्थियों ने निर्धारित समय के अनुसार पहुंचकर परीक्षा में भाग लिया. संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.परीक्षा शुरू होने से पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में प्रश्न पत्र और अन्य गोपनीय सामग्रियों का वितरण संबंधित प्रधानाध्यापकों के बीच किया जा चुका था. बुधवार से निर्धारित समयानुसार परीक्षा शुरू हुई. पता चला कि पहली पाली में 9:30 बजे से 12:45 तक तथा दूसरी पाली में दो बजे से 5:15 तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति वर्ग कक्ष में 75 प्रतिशत से कम रही है, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. दाउदनगर प्रखंड में उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 21 है. इसके अलावे कॉलेज में 12 वीं की सेंट अप परीक्षा हो रही है. दाउदनगर प्रखंड में मैट्रिक में 2640 और इंटर में 3090 परीक्षार्थियों को सेंटर परीक्षा में शामिल होना था. जो परीक्षार्थी सेंट अप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे या अनुत्तीर्ण होंगे, वे 2026 के वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं. स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में लगाया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण परीक्षा हो रही है. स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

