अंबा. बिजली करेंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार को कुटुंबा थाना क्षेत्र के कठरी गांव की है. मृतक इंद्रजीत कुमार गुप्ता (18) उक्त गांव निवासी जमुना पासवान का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार सोमवार को वह अपने घर में पंखे का प्लग लगा रहा था. इस दौरान अचानक करेंट के चपेट में आ गया. वहां मौजूद परिजनों ने किसी तरह बिजली का कनेक्शन हटाकर उसे छुड़ाया तथा इलाज के लिए आनन-फानन में कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, वहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. उसके अलावे दो बड़ी बहनें थीं जिनकी शादी हो चुकी है. दशहरा को लेकर घर में जहां खुशियों का माहौल था. इस बीच अचानक इस घटना के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया है. सूचना पर कुटुंबा थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गयी. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

