मदनपुर. प्रखंड के पिरवां स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक कौशल किशोर की हृदय गति रुकने से निधन हो गया. पता चला कि अचानक उन्हें हर्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी. वे 43 वर्ष के थे. वैसे ग्राम पंचायत पिरवां के वार्ड सात निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र थे. जानकारी मिली कि कौशल किशोर ने वर्ष 2005 में मध्य विद्यालय पिरवां में अपनी सेवा शुरू की थी. 15 जुलाई तक बीएलओ के कार्य में भी शामिल रहे थे. परिजनों के अनुसार, 16 जुलाई को उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें रांची ले जाया गया. 10 दिनों तक भर्ती रहे. इसके बाद वे अपने ससुराल जहानाबाद जिले के कुर्था गांव चले गये. बुधवार की सुबह उन्हें छाती में दर्द और बेचैनी हुई. परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था ले गये, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में मुखिया जनेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्रा, शिक्षक महावीर कुमार, पिंटू कुमार पाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

