पुलिस पर नजर पड़ते बाइक छोड़कर भागा धंधेबाज प्रतिनिधि, कुटुंबा. कुटुंबा थाना की पुलिस ने शराब लदी एक बाइक जब्त की है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी प्रशांत त्रिवेदी ने सोमवार की अहले सुबह की है. इस क्रम में पुलिस ने दो धंधेबाजों को मौके पर से दबोच लिया है. पकड़े गये लोगों में अंबा थाना क्षेत्र के सनोज कुमार व सागर कुमार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि बाइक सवार धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर कोयल नहर के रास्ते इसी थाना क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. सही सूचना के आधार पर सघन पेट्रोलिंग तेज कर अंबा-नवीनगर पथ स्थित तमसी मोड़ के समीप से उन्हें कब्जे में लिया है. पुलिस ने उनके पास से 300 एमएल की 75 बोतल देसी शराब जब्त की है. पुलिस को देखते ही भागा धंधेबाज वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उसी जगह से एक फूल महुआ लोड बाइक को जब्त किया है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि अज्ञात धंधेबाज महुआ लेकर वैकल्पिक पथ से होकर गुजर रहा था. इसी क्रम में वाहन जांच कर रही पुलिस पर नजर पड़ गयी. वह अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर महुआ लदी बाइक छोड़कर फरार हो गया. गांव में सघन आबादी होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि उसकी बाइक से 50 किलोग्राम महुआ जब्त हुआ. इस मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अज्ञात धंधेबाज को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

