23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव कार्यों को पूरा करने में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की हुई व्यापक समीक्षा

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की हुई व्यापक समीक्षा औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की व्यापक समीक्षा के लिए बैठक हुई. इसमें विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय जिला स्तरीय पदाधिकारी व संबंधित शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. डीएम ने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांग अपने-अपने स्तर पर निर्वाचन संबंधित कार्यों के लिए स्पष्ट व व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कर लें तथा संबंधित प्राधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मियों को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए सक्रिय करें. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग नियमित रूप से अपने कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि कार्यान्वयन की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा सके. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य की प्रगति पूर्णतः समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी होनी चाहिए. निर्वाचन आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. बैठक के समापन पर डीएम ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को यह संदेश दिया कि निर्वाचन जैसे दायित्वपूर्ण कार्य का निर्वहन टीम भावना एवं सामूहिक समन्वय से ही संभव है. सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, तत्परता व उत्तरदायित्व के साथ करें तथा एक-दूसरे के कार्यों का सहयोग करते हुए उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दें. उन्होंने कहा कि टीम भावना से किया गया कार्य न केवल बेहतर परिणाम सुनिश्चित करेगा, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता को भी सुदृढ़ करेगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel