14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पर्षद क्षेत्र में जमीन चिह्नित, बनाया जाये स्टेडियम या क्रीडा स्थल : विधायक

वार्ड 11 कांदुराम की गड़ही में नगर पर्षद की तरफ से बनवाये गये पार्क का हुआ उद्घाटन

वार्ड 11 कांदुराम की गड़ही में नगर पर्षद की तरफ से बनवाये गये पार्क का हुआ उद्घाटन दाउदनगर. वार्ड 11 कांदुराम की गड़ही में नगर पर्षद द्वारा बनवाये गये पार्क का उद्घाटन मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया. ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र, एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह, मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बाल उद्यान पार्क का उद्घाटन किया. मौके पर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, नप के इओ ऋषिकेश अवस्थी भी मौजूद थे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व में इससे और बेहतर क्या हो सकता है कि शहर का पहला पार्क जनता को समर्पित किया गया है. उन्होंने नगर पर्षद को इसे और बेहतर बनाने के लिए इसमें घास और बड़े खूबसूरत पौधे लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद क्षेत्र में जमीन चिह्नित कर स्टेडियम या क्रीड़ा स्थल बनाया जाये, जिससे लोगों में सकारात्मक विचारों का विकास होगा. मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने कहा कि एक और पार्क का उद्घाटन अप्रैल में कराने का भी प्रयास करेंगे. सभी के योगदान से पार्क का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि वे चहुंमुखी विकास का लगातार प्रयास कर रहे हैं. दो तालाब का शीघ्र निर्माण होगा, जिसे पार्क का स्वरूप दिया जायेगा. शंभू कुमार ने कहा कि कुछ लोग सभापति को रबर स्टांप समझते थे. जनता के सहयोग से काफी काम हुआ है और हो रहा है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार की देन है कि सड़क, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हुआ है. स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्राफ ने कहा कि पार्क से स्वास्थ्य लाभ शहर के लोग ले सकेंगे. उद्घाटन समारोह में एसडीओ अमित राजन भी पहुंचे. भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, चिंटु मिश्रा के अलावे सत्येंद्र कुमार, ओमप्रकाश व अन्य ने संबोधित किया. संचालन संदीप कुमार तांती ने किया. मौके उप मुख्य पार्षद कमला देवी, वार्ड पार्षद सीमन कुमारी, सोनी देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, जगिया देवी, दिनेश प्रसाद, रीमा देवी, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, जदयू नेता पप्पु गुप्ता, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, कृष्णा केसरी, जहांगीर कुरैशी, रामकरण पासवान, गनौरी प्रसाद, शिव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel