20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलर्स दुकान से गहने की चोरी

हसपुरा में दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

हसपुरा में दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम प्रतिनिधि, हसपुरा. हसपुरा बाजार के कनाप रोड मुहल्ले स्थित पूजा ज्वेलर्स नामक दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर बेखौफ चोरों ने हजारों रुपये के सामान उड़ा लिये. घटना सोमवार की रात की है. जानकारी मिली कि लगभग 40 हजार रुपये के पुराने गहने की चोरी हुई है. बताया जाता है कि चोर दुकान के अंदर वेंटिलेटर तोड़कर घुसे थे और पुनः वेंटिलेटर से ही बाहर निकल गये. चोरी की जानकारी व्यवसायी को तब हुई, जब बगल के होटल मालिक बाहर में अपनी चौकी को खोजने लगा. होटल मालिक की नजर ज्वेलर्स दुकान के आगे रखी चौकी पर पड़ी, तो वहां वेंटिलेटर का मलबा दिखाई पड़ा. जब वह दुकान के वेंटिलेटर की ओर देखा, तो माजरा समझ गया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते-देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों ने ज्वेलर्स व्यवसायी कनाप गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सोनी और डायल 112 को सूचना दी. ज्वेलर्स व्यवसायी बदहवास हालत में पहुंचा और दुकान खोला, तो देखा कि काउंटर में रखा सामान गायब है. सीसीटीवी कैमरा भी टूटा हुआ है. दुकान के अंदर से ज्वेलर्स गायब है. ज्वेलर्स मालिक धर्मेंद्र कुमार सोनी ने हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को चोरी की लिखित जानकारी दी है. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ कनाप रोड पहुंचे और चोरी की घटना का जायजा लिया. उन्होंने वेंटिलेटर से घुसने का डमी फोटो भी तैयार कराया. बताया जाता है कि इसके पहले भी दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में दो बार छिनतई की घटना भी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel