बारुण. केंद्रीय विद्यालय एनपीजीसी नवीनगर की सातवीं कक्षा की छात्रा जानवी सिंह ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. हाल ही में तिरुवनंतपुरम में आयोजित केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जानवी ने 14 वर्ष बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में शानदार सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार, जानवी ने हर्डल रेस में द्वितीय स्थान तथा ऊंची कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें 13 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मुदित वाजपेई ने इस उपलब्धि पर छात्रा के प्रति हर्ष जताते हुए कहा कि हमारा विद्यालय आकार में भले छोटा है, लेकिन यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी लगातार सफलता अर्जित कर रहे हैं. पटना संभाग का नाम भी रोशन कर रहे हैं. उन्होंने इस सफलता का श्रेय छात्रा की मेहनत के साथ-साथ खेल शिक्षक नागेन्द्र कुमार की निरंतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण को भी दिया. प्राचार्य ने प्रार्थना सभा के दौरान जानवी को पुनः सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों के लिए उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने जानवी सिंह को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विद्यालय परिसर में उपलब्धि की इस खबर से उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

