कुटुंबा/नवीनगर. नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के सोरी पंचायत के माली बाजार वार्ड पांच की प्रमुख सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि अब लोगो को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है. यह सड़क नवीनगर-सुंदरगंज पथ के माली बाजार मोड़ से होकर चरण सिरीस की ओर जाती है. यह सड़क कभी सरपट काली करण थी जो साइड के नाला टूटने व जाम होने से अब सरोवर में तब्दील में चुकी है. आये दिन अपने अतीत के याद में सड़क आंसू बहा रही है. प्रथम दृष्टया तो अब लगता हीं नहीं है कि यह सड़क है. पथ का नजारा देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. जानकारी के अनुसार, आज से तकरीबन 15 वर्ष पहले सड़क निर्माण के दौरान राईट साईड के किनारे मुहल्ले के पानी निकासी करने के लिए नाला बनाया गया था. इतने दिनो बीतने के बाद अब नाला बिल्कुल टूट चुका है. इसके वजह से तकरीबन 300 गज से अधिक लंबी दूरी तक नाला जाम हो गया है. हाल के दिनों में बाजार में बसे लोगो के घर के पानी का निकासी बंद हो गया है. बारिश का पानी सड़क पर हीं रूक जा रहा है.समाजसेवी, ग्रामीण या पंचायत स्तर से कभी भी अभी तक नाले की सफाई नहीं करायी गयी है. ऐसे में सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी व संदीप चंद्रवंशी, राजू सिंह, लल्लू सिंह व रंग लाल सिंह के दरवाजा तक पानी भर गया है. उनके घर के परिजनों को बाहर निकलने में फजीहत झेलनी पड़ रही है. अब अन्य यात्री भी उक्त पथ से होकर पैदल आवागमन करने की जुर्रत नही करते है. बाजार वासियों का कहना है कि सड़क की हालत ऐसी हो गयी कि यह किसी गांव की गलियों से भी बदतर दिखाई देती है. इस सड़क से रोजाना हजारो से अधिक लोग यात्रा करते हैं. छोटी बड़ी सैकड़ो वाहन गुजरती है. कई संपर्क पथों को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क अब कीचड़ से लथपथ हो गयी है. ऐसे में लोगो के लिए आवागमन एक जटिल समस्या बन चुका है. उक्त मार्ग से गुजरने के क्रम मे पैर रखने के लिए लोग जगह तलाशते नजर आते है. खासकर स्कूली बच्चे और महिलाएं इस बदहाल सड़क से गुजरते समय भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं.
माली राजा के मंदिरों में पूजा करने में हो रही दिक्कत
माली-सिरीस पथ पर जलजमाव होने से माली राजा अवधेश प्रकाश सिंह द्वारा निर्मित देवी मंदिर व पुरानी शंकर मंदिर में का गर्भ गृह में पानी लग गया है. एक समय था कि कभी रानी अपने महल से निकलकर अंदर ग्राउंड पथ से होकर पोखर तक स्नान करने आती थी. इसके बाद देवी मंदिर व शंकर मंदिर में देवी-देवताओ को प्रतिदिन विधिवत पूजन करती थी. आज सड़क पर नाली का पानी भरा हुआ है. इसकी वजह से अन्य श्रद्धालुओं को पूजा व आरती करने में दिक्कत हो रही है. मुहल्ले वासियों के अनुसार, सड़क पर कीचड़ और गड्ढों के कारण आए दिन बाइक सवार गिरते-पड़ते नजर आते है.यह सड़क कुटुंबा व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र का जीवनरेखा
यह सड़क झारखंड के हरिहरगंज से चलकर संडा, कुटुंबा, माली, चरण, टोना, महुअरी, सरंगा व शिलौंजा होते हुए सिरीस जीटी रोड को जोड़ती है. उक्त क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग कम दूरी तय कर झारखंड के विभिन्न शहर बाजारों से होकर डिहरी ऑन सोन व सासाराम तक पहुंच जाते है. फोर व्हीलर वाहन चालकों को इस पथ से होकर उत्तर प्रदेश जाने में काफी सहूलियत होती है. यह सड़क कुटुंबा व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र का जीवनरेखा है, पर अभी अभिशाप बन गयी है. ग्रामीणो ने इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया व बीडीओ से मिलकर भी गुहार लगायी गयी है. इस बाबत की जानकारी प्राप्त करने के लिए सोरी पंचायत के मुखिया भीम चौहान के मोबाइल पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया. इधर 20 सूत्री सदस्य राजनारायण सिंह ने बताया कि सड़क की बदहाली को लेकर प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक में सवाल उठाया हूं पर अभी तक सुनवाई नही हुई.
क्या बताते हैं अफसर
नवीनगर के बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पथ अभी तक उनके संज्ञान में नही है. सड़क की बदहाली के बारे में किसी व्यक्ति या प्रतिनिधी के द्वारा मुझे जानकारी नहीं दी गई है. क्षेत्र भ्रमण कर साइड विजीट किया जायेगा. इसके बाद उक्त पथ को सुदृढ कराने के लिए संबंधित विभाग को लिखा जायेगा. ऐसे आम जन हित के ख्याल से तब तक पंचायत स्तर से नाले की सफाई कराई जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

