21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नयी तकनीक से खेती के लिए किसानों को किया गया प्रेरित

AURANGABAD NEWS.प्रखंड की बभंनडीहा पंचायत के पूर्णाडीह गांव में सोमवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बीटीएम जयंत कुमार, एटीएम रीमा कुमारी व उस्मान कादरी ने संयुक्त रूप से किया.

पूर्णाडिह में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन फोटो नंबर-5-चौपाल में शामिला पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड की बभंनडीहा पंचायत के पूर्णाडीह गांव में सोमवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बीटीएम जयंत कुमार, एटीएम रीमा कुमारी व उस्मान कादरी ने संयुक्त रूप से किया. चौपाल में पंचायत के विभिन्न गांवों से किसान शामिल हुए. कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने किसानों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी. कहा कि सरकार नयी तकनीक से खेती के लिए किसानों को प्रेरित कर रही है. फसल हार्वेस्टिंग होने के बाद जलाये जाने वाले पराली से खेती को होने वाले नुकसान के प्रति भी जागरूक किया. कहा कि किसान अपने खेत में पराली न जलाएं. बीज वितरण व कृषि यंत्र के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस दौरान बकरी पालन के बारे में भी बताया गया. कहा गया कि विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ किसान जरूर उठायें . सरकार कृषि योजना से सीधे किसानों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. उत्पादन, उत्पादकता व मार्केटिंग समस्याओं का समाधान से संबंधित विस्तार पूर्वक किसानों को बताया गया. एटीएम रीमा कुमारी ने बताया कि ओबरा प्रखंड की सभी पंचायतों में योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर किसान सलाहकार नीरज कुमार, किसान सुनील कुमार, रीता कुमारी, नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel