रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप की घटना अंबा. बतरे नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव के समीप की है. मृत मासूम की पहचान उक्त गांव निवासी रंजीत शर्मा के इकलौते पुत्र बालवीर कुमार के रूप में हुई है. घटना सोमवार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालवीर अपनी सात वर्षीय बहन कल्याणी के साथ घर के समीप स्थित नदी के किनारे खेल रहा था. हाथ में मिट्टी लगने के बाद बालवीर नदी में हाथ धोने गया, इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. छोटे भाई को नदी के तेज बहाव में डूबते देख कल्याणी ने पहले बचाने का प्रयास किया, परंतु जब सफल नहीं हुई तो घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व उसकी खोजबीन में जुट गये. काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिलने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व सीओ को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निशा कुमारी व सीओ चन्द्रप्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ ने स्थानीय गोताखोरों को बुलवाया. गोताखोरों के साथ ग्रामीण भी नदी में उतरे तथा काफी देर तक उसकी खोजबीन की. अंतत: चार घंटे बाद बालक का शव बरामद किया गया.
500 मीटर की दूरी पर झाड़ी में फंसा था शव
नदी की तेज धारा में बालक बहते हुए काफी दूरी तक चला गया. हालांकि, कुछ दूरी पर नदी किनारे काफी झाड़ी होने के कारण बालक का शव उसी में फंस गया. काफी खोजबीन करने के बाद 500 मीटर की दूरी पर स्थित झाड़ी से शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है.बुझ गया घर का चिराग
मृत बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उक्त बालक की मौत होने से घर का चिराग बुझ गया. इस घटना से जहां परिजन रोते-रोते बेहाल है. वहीं, घटना के बाद गांव में भी मातम छाया है. जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इ सुबोध कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया है. उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाले मुआवजा की राशि मृतक के परिजनों को दिलाये जाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

