23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान चौपाल लगाकर दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

समय बीतने के बाद बुआई करने से उत्पादन कम हो जाता है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है

फोटो नंबर-9- किसान चौपाल कार्यक्रम में शामिल वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ अंबा. प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के रसुलपुर गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि वैज्ञानिक डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि बेहतर उत्पादन के लिए समय पर बीज की बुआई जरूरी है. समय बीतने के बाद बुआई करने से उत्पादन कम हो जाता है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. बेहतर उत्पादन के लिए समय को ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने धान का नर्सरी तैयार करने और फिर उसे प्रतिरोपण करने के लिए उचित समय की जानकारी दी. इस क्रम में बीज उपचार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बीच उपचार करने से फसल में लगने वाले बीज जनित रोग से निजात मिलता है. उन्होंने आधुनिक कृषि पद्धति की विस्तृत जानकारी दी. पशुपालन वैज्ञानिक डॉ आलोक भारती ने किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन करने का सुझाव देते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाना जरूरी है. पशुपालन से जहां दूध की प्राप्ति होती है. वही दूसरी ओर उनके गोबर एवं मूत्र से जैविक खाद का निर्माण होता है, जिसके छिड़काव करने से उत्पादन अधिक होता है तथा उसकी पौष्टिकता भी बढ़ जाता है. उन्होंने पशुओं को दिये जाने वाले आहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते सूखा चारा के साथ-साथ हरा चारा देने का सुझाव दिया. इस क्रम में किसानों ने पशुओं के गर्भधारण एवं कई तरह के समस्याओं से भी अवगत कराया. पशुपालन वैज्ञानिक ने किसानों द्वारा बताए गए समस्या के समाधन के उपाय भी बताये. वैज्ञानिकों ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 1.5 करोड़ किसानों के साथ सीधा संवाद किया जाना है. इसके लिए गांव-गांव में चौपाल लगाया जा रहे हैं. कार्यक्रम में एटीएम जूही कुमारी, बीटीएम मंजय कुमार, किसान सलाहकर संजीव कुमार सिंह, मनीष राज आदि कृषि विशेषज्ञ भी शामिल हुए. किसान सलाहकार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया. उन्होंने मिट्टी जांच कराने का सुझाव किसानों को दिया. कहा कि किसानों को अपने खेतों की मिट्टी की पौष्टिकता की जांच करानी चाहिए. इससे मिट्टी में पाए जाने वाले पोशाक तत्व विटामिन की जानकारी मिलती है. उसके अनुसार उर्वरक के छिड़काव करने में सहूलियत होती है. कार्यक्रम में रसलपुर के अलावे लभरी, तमसी, बेदौलिया, आरती गांव के किसान भी शामिल हुए. मौके पर वार्ड सदस्य राहुल कुमार, शिवनाथ पांडेय, ललन सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, जानकी यादव, जवाहर यादव, राजू कुमार सिंह, सुदर्शन राम, पिंटू कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, गोपाल सिंह, मुनमुन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, बैजनाथ सिंह, सतीश पांडेय, सुनील कुमार दुबे, आनंद विश्वकर्मा, शंभू यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel