मदनपुर. सहकारिता प्रखंड प्रसार पदाधिकारी मनोज पंडित एवं विनोद कुमार के निर्देशन में अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान पटना के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से पैक्स द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों को मिलने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया. प्रखंड क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार, बेरी एवं ऐतिहासिक उमगा मंदिर परिसर में नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व बिरहा गायक अखिलेश लाल यादव ने किया.नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से कला जत्था की टीम ने किसानों व ग्रामीणों को पैक्स से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. टीम ने किसानों को पैक्स में नाम जरूर जुड़वाने, पैक्स में खुलने वाली कॉमन सर्विस सेंटर, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, किसानों को मिलने वाली गैस, डीजल, पेट्रोल, पैक्स द्वारा सब्जियों की खरीदारी किये जाने के बारे में बताया. साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने को लेकर जागरूक किया गया. इस तरह सहकारिता विभाग की 13 योजनाओं के बारे में नुक्क्ड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार के संकल्प के साथ बिहार राज्य फसल सहायता योजना, गोदाम निर्माण, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान कला जत्था की टीम से अखिलेश यादव, छबिली ठाकुर, विश्वनाथ कुमार, रविंद्र कुमार, धनंजय कुमार, रामानंद साव, गुड़िया कुमारी, रीतु कुमारी, मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबू, पैक्स अध्यक्ष धीरज सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

