10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मात्स्यिकी दिवस पर योजनाओं की दी गयी जानकारी

बारुण में जिला स्तरीय मत्स्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बारुण. विश्व मात्स्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में वेद व्यास आश्रम, बारुण में जिला स्तरीय मत्स्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला मत्स्य पदाधिकारी राजेश कुमार पंडित ने की. कार्यक्रम में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष, मंत्री, सदस्य व काफी संख्या में मत्स्य कृषक शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन क्षेत्र आज तेजी से प्रगति कर रहा है और सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर रही है. अधिकारियों ने योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया और तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया. बैठक में उपस्थित सभी मंत्री, अध्यक्ष, सदस्य व मत्स्य किसानों ने अपने सुझाव, अनुभव व समस्याओं को साझा किया. विभागीय प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रभाव से अधिकतर समस्याओं का निदान किया व शेष मामलों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मत्स्य कृषकों ने कहा कि ऐसे आयोजन से उन्हें विभागीय योजनाओं की सही जानकारी मिलती है और मत्स्य पालन को बेहतर व आधुनिक तरीके से आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर मत्स्यजीवी बारुण के अध्यक्ष केदार चौधरी, मंत्री गुलाबचंद चौधरी, वीआइपी जिला प्रभारी रंजीत चौधरी, नवीनगर के अध्यक्ष रमेश चौधरी, मंत्री देवमुनि चौधरी, जगदीश चौधरी, अनिल चौधरी, परशुराम चौहान, रामचंद्र चौधरी, रवि निषाद, भोला चौधरी, गुप्तेश्वर चौधरी, मिठाईलाल, कमलेश चौधरी, मनोज चौधरी, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel