22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, शराब-पैसे व प्रलोभन देने वाली चीजों पर पैनी नजर

डीएम ने नवीनगर के उत्पाद चेक पोस्ट व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम ने नवीनगर के उत्पाद चेक पोस्ट व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद जिले से लगते झारखंड के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी. सभी चेक पोस्ट के माध्यम से नजर रखी जा रही है. खासकर शराब, पैसे, उपहार सामग्री या प्रलोभन देने वाली वस्तुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने नवीननगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्पाद चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने ने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों से निर्वाचन कार्य से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली व वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को चुनाव अवधि के दौरान राज्य सीमा से अवैध शराब, नकदी, उपहार सामग्री अथवा अन्य प्रलोभनकारी वस्तुओं की आवाजाही पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक वाहन की सघन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाये रखने व 24 घंटे प्रभावी चौकसी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आचार संहिता के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सभी पदाधिकारी दायित्वों का निर्वहन तत्परता व निष्ठा से करें. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

बूथों की व्यवस्थाओं का बारीकी से किया अवलोकन

डीएम ने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, स्वच्छता, पेयजल, रैंप, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, प्रतीक्षालय, छाया स्थल व अन्य आवश्यक फैसिलिटी से संबंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया. उन्होंने संबंधित बीडीओ तथा निर्वाचन अन्य से संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित सुविधाएं समयबद्ध रूप से ससमय सुनिश्चित की जाएं, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा मतदाताओं को न हो. उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें तथा निर्वाचन कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता का परिचय दें. किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पायै जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायैगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दिव्यांग, वृद्ध व् महिला मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध करायी जाये, जिससे सभी मतदाता सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध वातावरण में मतदान प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel