15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्य के दरबार में नारायण, मत्था टेक भगवान का लिया आशीर्वाद

सदर विधायक ने कहा- सूर्य नगरी के लोगों का विश्वास व भरोसा रहेगा कायम

देव. औरंगाबाद जिले के सदर विधानसभा सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपनी जीत के बाद रविवार को देव सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वैसे विधानसभा चुनाव की मतगणना के उपरांत जीते हुए विधायकों का इस मंदिर में पहुंचने का क्रम जारी है. विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भगवान सूर्य नारायण के दरबार में माथा टेका. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक, अमित पाठक, कमलाकांत पांडेय ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ उनकी पूजा संपन्न करायी. इस दौरान उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. उन्होंने उन पर भरोसा जताने के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया. सूर्य मंदिर नया समिति के सचिव विश्वजीत राय व सदस्य योगेंद्र सिंह आदि लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी मंडल के अनूप मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह, भाजपा नेता मनोज परमार, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश सिंह, धीरज सोलंकी, हम प्रखंड अध्यक्ष सीटू सिंह, अनूप गुप्ता, रवि गुप्ता, विपुल कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, उप प्रमुख प्रतिनिधि सुनील सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, प्रमोद कुमार, कमलेश सिंह, शिवपूजन सिंह आदि मौजूद थे. देव के लोगों ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र के विकास के लिए आग्रह किया. विधायक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सदर विधानसभा के लोगों को निरंतर विकास का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे जनता के करीब रहकर कार्य करेंगे. सूर्य नगरी उनके दिल में बसी है. सूर्य देव के आदेश पर ही औरंगाबाद से चुनाव लड़ने आये थे. इधर स्थानीय थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने सुरक्षा की कमान संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel