असामाजिक तत्वों की पहचान को लेकर पुलिस के साथ ग्रामीण भी सक्रिय
गोह. बुधवार की रात प्राणपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने बड़ी घटना काे अंजाम देते हुए किसान अर्जुन विश्वकर्मा के खलिहान में रखे धान के 400 बोझों में आग लगा दी. आग की लपटें इतनी भयानक हो गयी कि चंद मिनट में ही सबकुछ राख में बदल गया. हालांकि घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड टीम पहुंची और आग को बुझाया. वैसे ग्रामीणों की तत्परता से पास में रखे अन्य धान के बोझों को बचा लिया गया, जिससे बड़ी क्षति टल गयी. आग कैसे लगी, इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इधर, शांति समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी. इसके बाद गोह थाने में शांति समिति की बैठक हुई थी, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल कर सौहार्द्र बहाल किया गया था. बैठक के बाद गांव में माहौल सामान्य था और दोनों समुदाय आपसी भाईचारे के साथ रह रहे थे, लेकिन इसी बीच बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने खलिहान में आग लगाकर फिर से दोनों समुदायों के बीच जहर घोलने की कोशिश की है. यह आग किसी किसान की संपत्ति जलाने के साथ-साथ गांव की शांति को भंग करने की साजिश है, लेकिन गांव के लोग अब समझ चुके हैं कि असली दुश्मन कौन है. हम दोनों समुदाय एकजुट हैं और ऐसे असामाजिक तत्वों को कभी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय पुलिस की हर संभव मदद करेंगे, ताकि आरोपितों की पहचान कर उनकी करतूत उजागर की जा सके.भाईचारे का संदेश, गांव ने दिया मजबूत जवाब
घटना के बाद गांव में किसी तरह का तनाव न होकर उल्टा दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे को सहयोग और धैर्य का संदेश दिया. ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों की मंशा गांव में वैमनस्य फैलाने की थी, लेकिन दोनों समुदायों की एकता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया. गोह थाना प्रशासन भी लगातार ग्रामीणों के संपर्क में है और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है. प्राणपुर में आगजनी की यह घटना जहां एक ओर किसान को भारी नुकसान दे गयी, वहीं दूसरी ओर गांव ने मिलकर यह साबित कर दिया कि हिन्दू–मुस्लिम एकता और भाईचारा ही किसी भी साजिश का सबसे मजबूत जवाब है.नहीं बख्से जायेंगे असामाजिक तत्व : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने कहा की खलिहान में आग लगाने वाले असामाजिक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. जो भी लोग इस कृत्य में शामिल पाये जायेंगे, उन्हें चिह्नित कर शीघ्र ही सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच कराई जा रही है. किसी निर्दोष को नहीं, लेकिन दोषियों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. गांव की शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

