औरंगाबाद ग्रामीण: शहर के मिशन स्कूल रोड स्थित गायत्री मंदिर मुहल्ला में रविवार की रात चोरों द्वारा एक बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मोबाइल टावर के समीप स्थित उक्त मकान से चोरों द्वारा नकद रुपये के साथ-साथ लाखों रुपये के जेवरात चुराये गये है. वैसे उक्त मकान माली थाना क्षेत्र के बगाही गांव निवासी विनोद सिंह की बतायी जाती है. सोमवार की दोपहर गृहस्वामी विनोद सिंह के भतीजे राहुल सिंह ने बताया कि उनके चाचा अपने तीन बेटों व पूरे परिवार के साथ गायत्री मंदिर मुहल्ला में रहते थे. 24 अगस्त 2025 को विनोद सिंह की मंझली बहु ज्योति देवी की मौत के बाद पूरा परिवार फरार हो गया था. नगर थाने की पुलिस ने जांच के दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. यह भी बताया कि उक्त मकान के दो मुख्य द्वार हैं. एक दरवाजे को अंदर से बंद किया गया था, जबकि दूसरे दरवाजे को नगर थाना पुलिस ने बंद करा दिया था. रविवार की रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर मकान में प्रवेश किया. इसके बाद सीढ़ी के रास्ते कमरों में घुसकर अलमीरा और गोदरेज के लॉकर खोलकर चोरी की. हैरानी की बात यह रही कि किसी भी अलमीरा, गोदरेज या बक्से को तोड़ा नहीं गया, बल्कि सभी लॉकर सुरक्षित तरीके से खोले गये. चोरों ने मृत बहु ज्योति देवी, विनोद सिंह की पत्नी, पुत्र चंदन सिंह के जेवरात के अलावा डेढ़ लाख रुपये नकद पर हाथ साफ किया. अन्य सामानों को कमरे में बिखेर दिया. सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा, तो इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही विनोद सिंह के बड़े बेटे और भतीजा मौके पर पहुंचे तथा डायल 112 की पुलिस के साथ घर में पड़ताल की. परिजनों ने चोरी को सामान्य वारदात मानने से इंकार किया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

