श्मशान घाट पर शव जलाने की हो रही थी तैयारी, अचानक पहुंची पुलिस
औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के केराप पंचायत अंतर्गत फिदा बिगहा गांव में 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है़ घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी महेश प्रजापति के पुत्र सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी मिली कि युवक की मौत के बाद परिजन पुलिस को बिना सूचना दिये ही शव को श्मशान घाट पर जलाने की तैयारी में थे. अचानक पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. यदि कुछ देर और पुलिस नहीं पहुंचती तो परिजन शव को जला चुके होते. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुनील के पिता की काफी पहले ही मौत हो चुकी थी. वह घर में पत्नी व बच्चों के साथ अकेला रहता था. अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी से उसका विवाद होता रहता था, लेकिन विवाद काल बन जायेगा, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. गुरुवार की रात सुनील खाना खाकर कमरे में सो गया. बगल वाले कमरे में पत्नी रिंकी बच्चों के साथ सोई हुई थी. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे तक सुनील नहीं उठा, तो पत्नी ने आवाज लगायी. जब काफी देर तक नहीं उठा तो पत्नी को संदेह हुआ. खिड़की से झांककर देखा, तो पति फंदे से लटक रहा था. इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजा तोड़कर फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतारा. परिजनों ने पुलिस को भनक तक नहीं दी और आनन-फानन में दाह संस्कार करने की तैयारी की. कुछ ही देर में शव श्मशान घाट पर पहुंचा दिया गया, लेकिन तभी किसी ने रफीगंज थाने को सूचना दी. सूचना पर रफीगंज थाने के इंस्पेक्टर शंभु कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार और आकाश कुमार दलबल के साथ श्मशान घाट पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.आत्महत्या के कारणों और पुलिस कार्रवाई
परिजनों ने बताया कि मृतक डेकोरेशन का काम करता था और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. गुरुवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को श्मशान घाट से उठाकर पोस्टमार्टम कराया गया और दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

